D.Pharma करना चाहते है ?? पूरी जानकारी डी.फॉर्मा से सम्बंधित gkgstips

हेल्लो कैसे है आप सब ?
आज मैं आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हु, काफी लोगों को पता नही चल पाता है इसके बारे में, तो आइये जानते है D.Pharma ( डी.फॉर्मा ) की पूरी जानकारी । gkgstips


डी.फॉर्मा ( D.Pharma ) की पूरी जानकारी -: 


  • D.Pharma एक डिप्लोमा है इसमें कोई डिग्री नहीं मिलती है इसमें सर्टिफिकेट ( Certificate ) मिलता है ।

  • D.Pharma को इंटरमीडिएट ( Intermediate ) करने के बाद किया जा सकता है ।

  • D.Pharma करने के लिए इंटरमीडिएट में जीवबिज्ञान ( Biology ) बिषय लेना या होना अनिवार्य है ।

  • D.Pharma दो ( 2 ) वर्ष का होता है , 2 साल पूरा करने के बाद आपको सरकारी अस्पताल में 3 या 6 महीने की ट्रेनिंग देनी होगी , उसके बाद ही आपको सर्टिफिकेट मिलेगा ।

  • D.Pharma करने के बाद आप मेडिकल स्टोर ( Pharmacy ) खोल सकते है ।

  • D.Pharma करने के लिए कोई आयु सीमा नही हैं , इंटरमीडिएट करने के बाद आप कभी भी इसको कर सकते है ।


  • D.Pharma में सरकारी नौकरी मिलने का बहुत ही कम अनुमान होता है ।

  • D.Pharma आप किसी भी प्रदेश से कर सकते है ।
  • D.Pharma सरकारी या प्राइवेट दोनों कर सकते हैं लेकिन सरकारी कॉलेज में पढ़ने के लिए आपको प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होगी, और प्राइवेट करने के लिए आप सीधे प्राइवेट कॉलेज में जाकर admission ले सकते है ।



Note -  अगर आप प्राइवेट कॉलेजो में प्रवेश लेना चाहते है तो आपको जनवरी या फरवरी में ही कॉलेज जाकर बात करना पड़ेगा क्योंकि आज कल डी.फार्मा की माँग ज्यादा है और सीटें बहुत जल्दी भर जाती हैं , अगर आप प्रवेश लेने के समय जायेंगे तो आपको सीट मिलना मुश्किल हो जायेगा और आपको अपने घर से काफी दूर प्रवेश लेना पड़ सकता है ।



अगर आप डी.फार्मा की किताबों के बारे में भी जानना चाहते है तो आप हमसे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है , मैं आपको किताबों की पूरी जानकारी दे दूँगा ।

धन्यवाद !!

1 Comments

Previous Post Next Post