What Is Cheque ? चेक किसे कहते है ?
चेक एक प्रकार से विनिमय बिल ( Bill Of Exchange ) होता है जो एक निर्दिष्ट विशिष्ट बैंक के ऊपर आहरित होता है तथा मांग पर ही जिसका भुगतान किया जाता है |चेक में 3 पक्ष होते हैं -
पहला पक्ष - भुगतान का आदेश देने वाला ( अहर्ता )
दूसरा पक्ष - जिसको आदेश दिया जाता है ( बैंक )तीसरा पक्ष - जो भुगतान प्राप्त करता है ( चेक धारक )
साधारण चेक ( Bearer Cheque ) - जब तक संदेह करने के लिए कोई विशेष कारण ना हो धारक चेक का भुगतान चेक प्रस्तुत करने वाले को किया जा सकता है भले ही वह चेक उसके नाम हो अथवा नहीं
आदिष्ट चेक ( Order Cheque ) - जब धारक चेक में से धारक शब्द को काट दिया जाता है और उस पर आर्डर लिख दिया जाए तो चेक आर्डर चेक बन जाता है इस चेक का भुगतान करने के लिए बैंक भुगतान लेने वाले व्यक्ति की पहचान करती है और औपचारिकता के बाद ही भुगतान किया जाता है
रेखांकित चेक ( Crossed Cheque ) - जब चेक के ऊपर बायीं ओर दो समांतर रेखाएं बना दी जाती है तो वह चेक रेखांकित चेक बन जाता है इसका भुगतान बैंक काउंटर पर नगदी में नहीं कराया जा सकता है इसको किसी खाते में ही जमाकर प्राप्त किया जा सकता है।
पावक खाता चेक ( Account Payee Cheque ) - जब किसी चेक के बाँयी ओर ऊपर दो समांतर रेखाओं के मध्य पावक खाता चेक ( Account Payee Only ) लिख दिया जाता है तो इसे पावक खाता चेक कहते हैं |
Note -: जब चेक के मुख्य पृष्ठ पर दो समांतर रेखाओं के मध्य किसी बैंक का नाम लिख दिया जाता है तो यह एक विशिष्ट रेखांकित चेक बन जाता है जिसका भुगतान सिर्फ वही बैंक करता है ।
यात्री चेक ( Travel Cheque ) - यात्री चेक किसी बैंक द्वारा जारी किया गया ऐसा चेक होता है जिसे जारी करते समय चेक के मुख्य पृष्ठ पर आवेदक के हस्ताक्षर कराए जाते हैं ।
Note -: यदि किसी चेक का आहरण कर्ता चेक लिखते समय उस पर कोई आगामी तारीख लिख देता है तो ऐसे चेक को पोस्ट डेटेड ( Post Dated ) चेक कहते हैं ।
What is Mutilated Cheque ?
ReplyDeleteIf a cheque is torn into two or more pieces such cheque is mutilated cheque. If it presented for payment, sach a cheque the bank will not make payment against such a cheque without getting confirmation of the drawer. In case if a cheque is torn at the corners and no material fact is erased or cancelled, the bank may make payment against such a cheque .
DeleteThank You For Giving Answer.
Delete