विटामिन जिनकी सभी जीवों को अल्प मात्रा में आवश्यकता होती है। रासायनिक रूप से ये कार्बनिक यौगिक होते हैं। जैसे ( कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन, वसा आदि ) उस यौगिक को विटामिन कहा जाता है ।
जो शरीर द्वारा पर्याप्त मात्रा में स्वयं उत्पन्न नहीं किया जा सकता बल्कि भोजन के रूप में लेना आवश्यक होता है और इनसे हमे रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान होती है
विटामिन और उनके रासायनिक नाम जानने के लिए यह दबाये -
हमारे शरीर में सिर्फ एक ही विटामिन है जो हमारे शरीर में बनता है बाकी हमे बाहर से लेना पड़ता है ।
विटामिन की खोज एफ.जी. हाफकिन्स ने की थी, लेकिन इसे विटामिन नाम फुन्क ने 1911ई. में दिया ।
Nice information.
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteGood Information sir
ReplyDeleteधन्यवाद सर
Deleteधन्यवाद !
ReplyDeleteGood information sir Thanks
ReplyDeleteGood post
ReplyDeleteविटामिन के प्रकार