कोरोना वायरस की महामारी जो इस दुनिया में फैलता जा रहा है जो थमने का नाम नही ले रहा है और इसकी अभी तक कोई वैक्सीन भी नही बनी है। इस कोरोना वायरस से कई लोग अपनी जान गवां चुके है, इससे सावधान रहें सतर्क रहें । gkgstips
इस कोरोना वायरस के चलते सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी है और आने वाली कम्पटीशन की परीक्षाओं में कोरोना वायरस से जुड़ा प्रश्न आपसे पूछा जा सकता है। हम आपके लिए कोरोना वायरस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं जिसको पढ़कर आप आने वाली परीक्षाओं में आसानी से इस प्रश्न का उत्तर दे पाएंगे।
ये कर्रेंट अफेयर्स में भी पूछा जा सकता है इसको आप ध्यान से पढ़े और याद कर लें।
1. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी का क्या नाम बताया है ?
- कोविड - 19
- कोव एन - 19
- कोव एनवी - 20
- कोव एनविड - 19
2. कोरोना वायरस किस बीमारी का कारण होता है ?
- मर्स
- सार्स
- मर्स और सार्स दोनों
- इनमें से कोई नहीं
3. इस वायरस का नाम कोरोना वायरस कैसे पड़ा ?
- ईंटों जैसा आकार होने के कारण
- क्राउन जैसा आकार होने के कारण
- पत्ती जैसा आकार होने के कारण
- इनमें से कोई नहीं
4. कोविड - 19 के लिए कौन सा वायरस जिम्मेदार है ?
- एन 1 एच 1
- इबोला
- सार्स - कोव 2
- निडो वायरस
5. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं ?
- सांस लेने में तकलीफ
- बुखार
- खाँसी
- उपर्युक्त सभी
6. पहली बार कोरोना वायरस की पहचान कब हुई थी ?
- 1960
- 1963
- 1964
- 1962
7. कोविड - 19 के टेस्ट का क्या नाम है ?
- RT-PCR टेस्ट
- Covid-19 टेस्ट
- सार्स टेस्ट
- MRI टेस्ट
8. कोरोना वायरस के कारण किस दिन जनता कर्फ्यू लगाया गया ?
- 22 मार्च, 2019
- 22 मार्च, 2020
- 22 अप्रैल, 2020
- 21 मार्च, 2020
9. कोविड - 19 मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
- फेफड़ा (Lungs)
- आमाशय (Stomach)
- यकृत (Liver)
- गुर्दा (Kidney)
10. कोविड - 19 को किसने महामारी घोषित किया है ?
- वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ( WHO )
- भारत सरकार
- चीन
- यूनिसेफ
11. भारत के किस राज्य में कोविड-19 का प्रथम मरीज पाया गया ?
- केरल
- राजस्थान
- पंजाब
- महाराष्ट्र
उत्तर - 1. (1) , 2. (3) , 3. (2) , 4. (3) , 5. (4) , 6. (1) , 7. (1) , 8. (2) , 9. (1) , 10. (1) , 11. (1)