SSC CHSL(10+2) Tier I Tips 2018 | Paper Type | Question | Exam Time



हेलो आज मैं आप लोगों को SSC CHSL(10+2) Tier I के बारे में बताऊंगा उसके बारे में मैं कुछ टिप्स दूंगा जो 2018 में पेपर चल रहा है उसके बारे में मैं आपको बता दूं कि कैसा पेपर आ रहा है कैसा नहीं है आपको क्या पढ़ कर जाना चाहिए क्या पढ़ कर नहीं जाना चाहिए मैं उसी के बारे में बात करूंगा

अगर आपको जानना है कि 2018 में पेपर कैसा आ रहा है तो मैं बता दूं कि आप जैसा 2015 में पेपर देखे होंगे, लगभग उसी तरह ही पेपर 2018 में भी आ रहा है 2017 की तरह उसका नहीं है और ना ही ज्यादा कठिन है ।
बहुत ही ज्यादा लंबे प्रश्न नहीं आ रहे हैं छोटे प्रश्न आ रहे हैं आप इस स्क्रीन को बिना ऊपर किये ही प्रश्न को पढ़ सकते हैं जैसे कि 2015 में ज्यादा लंबे प्रश्न नहीं हुआ करते थे इसी तरह प्रश्न आ रहे हैं ।
आपको बहुत ज्यादा लंबी कैलकुलेशन नहीं मिलेगी और आपको बस कुछ दिमाग लगाना है Question छोटा ही होगा बस आप दिमाग लगाइए और GS में आप करंट (Current) पर ज्यादा ध्यान दीजिएगा ।
Exam में अगर आपका इंग्लिश और GS हो गया है तो उस पर दोबारा आकर टाइम नष्ट मत करिएगा जो प्रश्न छूटे हुए हैं वह दोबारा जल्दी से नहीं आता है  इंग्लिश और GS में,
वही टाइम आप अगर रीजनिंग और मैथ्स को देंगे तो उसके कुछ प्रश्न हल हो सकते है ।
आपका एग्जाम अगर अभी नहीं हुआ है तो आप 2015 के सभी सेट को सॉल्व करके टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दे दीजिएगा जिससे आपको वहां पर टाइम का अभाव ना होता ।
एग्जाम देते समय आपको अपने टाइम को देखते हुए प्रश्न को हल करना है और लास्ट में टाइम कम ना पड़े इसलिए आप स्पीड अपनी बराबर बनाए रखिएगा जो प्रश्न ना आए उस पर ज्यादा टाइम नष्ट नही करना है ।
 अगर आपने इमानदारी से पढ़ाई की हुई होगी तो आप के लगभग 70 से 75 प्रश्न आसानी से हो जाएंगी ।

Best Of Luck !

Post a Comment

Previous Post Next Post