पर्यावरण से जुड़े आंदोलन -:
आज हम आपको पर्यावरण से जुड़े आंदोलनों के बारे में
बताएंगे जो कि SSC के लिए काफी महत्वपूर्ण टॉपिक होगा यह चार आंदोलन SSC के लिए अत्यंत उपयोगी है
चिपको आंदोलन -:
- इसकी शुरुआत 1973 में उत्तराखंड के चमोली जिले में हुई थी ।
- इस आंदोलन का मुख्य लक्ष्य उत्तराखंड की गैरकानूनी पेड़ कटाई को रोकना था ।
- सुंदरलाल बहुगुणा और चंडी प्रसाद भट्ट इस आंदोलन के आंदोलनकारी थे ।
एपिक्को आंदोलन-:
- यह चिपको आंदोलन के तर्ज पर कर्नाटक में पांडुरंग हेगड़े के नेतृत्व में हुआ ।
- यह 1978 में शुरू हुआ ।
नर्मदा बचाओ आंदोलन-
- नर्मदा नदी पर जल विद्युत उत्पादन के लिए ऊंचे बनाए गए बांध का विरोध 1985 से किया जा रहा है ।
- इस आंदोलन का नेतृत्व मेधा पाटेकर ने किया ।
साइलेंट वैली आंदोलन-:
- यह केरल में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों का क्षेत्र है यह जैवविविधता की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है ।
- यहां स्थापित की जा रही जल विद्युत परियोजनाओं का विरोध किया जा रहा है लोगों के विरोध के कारण सरकार ने इसे राष्ट्रीय आरक्षित क्षेत्र घोषित किया ।
good work
ReplyDeleteThanks...
Delete